पैसा मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदार पर चलाई गोली, पुलिस अपराधी को ढूढने में जुटी
प्रखर वाराणसी। सरकार के लाख दावे हैं अपराध मुक्त समाज बनाने के लेकिन अपराधियों के हौसले अभी पस्त नहीं हुए हैं । मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा चौराहा के पास का है जहां बुधवार रात बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर ने सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार के ऊपर दो राउंड फायरिंग कर दिया। दुकानदार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के दौड़ाने पर हिस्ट्रीशीटर असलहा लहराते हुए बरेका (DLW) की ओर भाग निकला। फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर रोहनिया थाना की पुलिस भी पहुंच गई।
घटनास्थल पर वरूणा जोन के एडीसीपी, रोहनिया एसीपी और रोहनिया समेत चितईपुर थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया। सीसी कैमरों के सहारे पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया। जानकारी के अनुसार अमरा चौराहा के पास बीयर ठेका है और उसके आगे अमन राजभर की चाय-पान की दुकान है। साढ़े आठ बजे बीयर की दुकान पर युवक पहुंचा और सेल्समैन दिनेश यादव और एक अन्य ग्राहक से उलझा। इसके बाद वह बीयर लेकर आगे बढ़ा और पास में ही अमन राजभर की दुकान पर पहुंचा और सिगरेट की मांग लिया और सिगरेट लेने के बाद वह जाने लगा तो अमन ने सिगरेट का पैसा मांगा। कुछ देर इंतजार के बाद युवक बिना पैसा दिए फिर जाने लगा तो अमन ने दोबारा टोका। इस पर युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। तब तक अमन के परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उस पर पैसा देने का दबाव बनाया। इसी बीच कुछ लोगों ने उस पर हाथ भी छोड़ दिया। इस पर वह अपना चप्पल छोड़कर बाइक लेकर भाग निकला। लगभग 25 से तीएस मिनट बाद बुलेट पर एक अन्य युवक के साथ पहुंचा और दुकान के अंदर बैठे अमन पर फायर कर दिया। भागते समय फिर गोली चलाई इस मामले ने एडीसीपी सरवणन टी. ने बतााया कि मामले के आरोपी बेटावर निवासी गोलू यादव की तलाश की जा रही है। वहीं अमन राजभर की आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उसका एनकाउंटर करने की मांग की है।