टैंकर में था करोड़ो का नशा ,दो सगे भाई पकड़े गए
– आसाम से सुल्तानपुर जा रही थी नशे की खेप
– 6 कुंतल 40 किलो गांजा जब्त
प्रखर गाजीपुर। भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक्जिट प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उधर, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि बिहार की तरफ से एक कंटेनर आ रहा है, जिसमें गांजा है। सुचना पर पुलिस चौकन्नी हो गई और टोल प्लॉजा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान कंटेनर दिखाई दिया और उसे रोककर जांच की गई तो छह क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद हुआ।मामले में दो सगे भाई गांजे के अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार किए गए। बोरियों के गट्ठर में प्लास्टिक के कैरट से ढककर छह क्विंटल 40 किलो गांजा छुपाकर ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार तस्कर गांजे को असम से सुल्तानपुर कंटनेर में भर कर ले जा रहे थे। गांजे की कीमत एक करोड़ 60 लाख है। वाहन की नंबर प्लेट भी फर्जी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम वाराणसी जनपद के राजातालाब थाना के वीरसिंहपुर गांव निवासी विष्णु पाठक और रविशंकर पाठक है। कंटेनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोरियों के गट्ठर में प्लॉस्टिक के कैरट से ढककर गांजा तेजपुर रोड असम से लाकर सुल्तानपुर के कुड़ेभार में बेचने ले जा रहे थे। एसपी ने कहा कि जल्द ही इस गिरोह के लोगो को पकड़ कर पूरे गिरोह को खत्म कर दिया जाएगा।