युवती की मांग में प्रेमी ने जबरदस्ती भरा सिंदूर।

0
563

प्रखर आजमगढ़।बरदह थाना क्षेत्र में प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया। यह घटना ईरनी गांव के पास की है, मौसेरे भाई के साथ दवा लेने जा रही युवती की मांग में प्रेमी ने सिंदूर भर दिया। इसके बाद विवाद हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। प्रेमी मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। वह युवती का दूर का रिश्तेदार भी है। सरायमीर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती त्वचा रोग से पीड़ित है। वह शुक्रवार की दोपहर में रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल निवासी अपने मौसेरे भाई के साथ बाइक से दवा लेने के लिए जा रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों बरदह थाना क्षेत्र के ईरनी गांव के पास पहुंचते थे। इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर रोक लिया। जब तक दोनों कुछ समझ पाते तब तक उसने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। मौसेरे भाई ने विरोध किया। इस पर दोनों में हाथापाई भी हुई। युवती के मौसेरे भाई ने युवती के घर और डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने आरोपी के विरुद्ध बरदह थाने में तहरीर दी है। आरोपी युवक मेंहनगर थाना क्षेत्र के भटसारी गांव निवासी है। बरदह थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि दोनो में चार माह से प्रेम चल रहा था। तहरीर मिलने पर दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया। दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए हैं।