कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
263

कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

– सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर किया गया गिरफ्तार

प्रखर प्रयागराज। पिछ्ले दिनों यहां के मशहूर कोचिंग संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर बीएनएस की धारा 191(2), 131, 308 (4), 352 और 351 (3) के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टैगोर टाउन हाशिमपुर तिराहे से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी राहुल सिंह परिहार और बादल सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों की सीसीटीवी में पहचान के बाद गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह परिहार लालापुर प्रयागराज और बादल सिंह जौनपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की तलाश भी कर रही है। पूरा मामला जार्जटाउन थाना क्षेत्र का है जहां पिछले दिनों एग्जामपुर कोचिंग के संचालक विवेक कुमार ने खुलेआम उन्हें धमकी देने और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और पंद्रह से बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फ़ुटेज भी वायरल हुआ था। कोचिंग संचालक का आरोप है कि धमकी देने वाले गिरोह के एक युवक ने उन पर डंडे से हमला करने की कोशिश की और साथ ही पेट्रोल डालकर संस्थान को जलाने की भी धमकी दिया गया है।