थम नहीं रहा भेड़ियों का आतंक अब चंदौली में बरपाया कहर

0
456

थम नहीं रहा भेड़ियों का आतंक अब चंदौली में बरपाया कहर

प्रखर चंदौली। प्रदेश में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन भेड़ियों के झुंड ने गांव वालों पर हमला कर दिया जिसमें सात लोग घायल हो गए। मामला बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव का है, जहां भेड़ियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला किया है। इस हमले में 7 ग्रामीण घायल हुए हैं। भेड़ियों ने एक बकरी को भी अपना शिकार बनाया है। अचानक हुए भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई है। हालांकि खुद को संभालते हुए ग्रामीणों ने भेड़ियों का मुकाबला किया और एक भेड़िये को मार गिराया। ये देख बाकी घायल भेड़िए वहां से भाग गए। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में कई महीनों से जारी भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांच भेड़ियों को पकड़े जाने के बाद भी आदमखोर का हमला रुका नहीं है। बीते दिनों चंदौली में भेड़ियों के झुंड ने लक्ष्मणपुर ने गांववालों को अपना निशाना बनाया। इस घटना के बाद लोगों में भेड़ियों का खौफ और बढ़ गया है। लोग अपने घरों के अंदर भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आदमखोर भेड़ियों के हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बलुआ पुलिस ने ग्रामीणों संग मिलकर भेड़ियों को खदेड़ा। वन विभाग के तमाम इंतजाम के बाद भी इलाके में लगातार भेड़ियों के हमले की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस, पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।