पूर्व प्रधान के पुत्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

0
499

पूर्व प्रधान के पुत्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

प्रखर बलिया। सुखपुरा थानांतर्गत अपायल गांव में पूर्व प्रधान के बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। बता दें कि बलिया जिले के अपयाल गांव के पूर्व प्रधान शरदानंद सिंह के बेटे जीतू सिंह देर रात कृष्ण जन्माष्टमी के समापन उत्सव से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। उसी समय रास्ते में 6 की संख्या में बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया,। इस हमले में जीतू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन जबतक कुछ समझ पाते हमलावर फरार हो गए थे। परिजन आनन फानन में जीतू सिंह को अस्पताल ले गए,जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सुखपुरा थाने में 4 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। इस मामले में सीओ सिटी गौरव कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।