समाजवादी पार्टी से इन नेताओं को निकालने की तैयारी
प्रखर वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने 27 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को नया आयाम देते हुए संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। इसकी शुरूवात करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को पत्र भेज कर जिला और महानगर संगठन से हर महीने की 15 तारीख तक 6 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। जिसके आधार पर संगठन में बड़े बदलाव किए जायेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो निष्क्रिय, दलबदलू और विवादित लोगों को किनारे कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 37 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने 2027 में विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। अब समाजवादी पार्टी जिलेवार सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियो की सूची तैयार कर रही है, जिसमें निष्क्रिय पदाधिकारियों की सपा छुट्टी करने वाली है।समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर इकाइयां को मासिक बैठक को गंभीरता से लेने के निर्देश प्रदेश मुख्यालय की तरफ से दिए गए हैं। मासिक रिपोर्ट में आयोजन की तिथि ,उसमें शामिल होने वाले सांसद ,विधायक ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षों के नाम, विधानसभा क्षेत्रों और सभी प्रकोष्ठों की मासिक बैठक का पूरा विवरण भेजना होगा।पार्टी सूत्रों की माने तो लंबे समय से प्रदेश मुख्यालय को इस बात की सूचना मिल रही थी कि कई जिलों और महानगर संगठनों की होने वाली मासिक बैठकों में कई बड़े नेता अनुपस्थित रह रहे थे। इसको लेकर सपा ने तय किया है कि अब 2027 के लिए छोटी-छोटी चीजों पर काम करना है और निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह सक्रिय पदाधिकारियों को जगह देनी है। इसी कड़ी में इन रिपोर्ट के आधार पर निष्क्रिय और निरर्थक पदाधिकारियों की समाजवादी पार्टी से छुट्टी करने की तैयारी है।