गैंगस्टर ने खुद की हत्या की शिनाख्त बीबी और बेटे से कराई,अब हुई 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क
प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है। जिसकी कहानी सुनकर आप दंग रह जाएंगे। कहनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उस शातिर अपराधी की है जो जमानत पर छूट कर आने के बाद अपनी ही हत्या की साजिश रचता है और इसमें शिनाख्त के लिए बीबी और बेटे को भी शामिल कर लेता है। अजय उर्फ अजीत के गुनहों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है अपराध के सहारे उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है। अब मुज़फ्फरनगर पुलिस ने गुंडा-माफियाओं के खिलाफ आभियान चलाकर गैंगस्टर अजय उर्फ अजीत की लगभग 7 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। यह संपत्ति मुज़फ्फरनगर के बाहर अर्जित की गई थी और इसमें फ्लैट, दुकान, प्लॉट और वाहन शामिल हैं। इसके अलावा ऋषिकेश, मेरठ और गाज़ियाबाद में भी कुर्की की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर अजीत पहले फर्जी ज़मानत पर जेल से बाहर आकर फरार हो गया था। फिर उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनी फर्जी हत्या कराई और अपनी पत्नी और बेटे को उसकी पहचान में लिप्त किया। इस मामले के खुलासे के बाद, पत्नी और बेटा भी जेल में हैं। गौरतलब है कि अपराधिक गतिविधियों के सहारे इकट्ठा की गई अवैध संपत्तियों को चिन्हित करने के बाद सरकार उनको कुर्क कर रही है। अपराधियो के हौसले तोड़ने के लिए योगी सरकार बुलडोजर चला कर उनको मिट्टी में मिलाने का काम लगातार कर रही है।