विदेश में नौकरी के नाम पर ठग लिए 5 लाख ,अब वापसी के लिए बता रहा ड्रग्स तस्करी का रास्ता

0
147

विदेश में नौकरी के नाम पर ठग लिए 5 लाख ,अब वापसी के लिए बता रहा ड्रग्स तस्करी का रास्ता

प्रखर डेस्क। मामला गोरखपुर के एम्स थाने का है जहां बहरामपुर निवासी आशीष कुमार को केरल निवासी सनीर अहमद ने नोकरी दिलाने का झांसा देकर 5लाख ठग लिए हैं । आशीष ने मंगलवार को एम्स थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। आशीष के अनुसार, वह खाड़ी के देशों में नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी को लेकर उसकी बातचीत केरल राज्य के कोझिकोड शहर के थिरुवन्नूर पन्नियांकरा निवासी सनीर अहमद पुलियाली से हुई। सनीर ने खुद को चंदन की लकड़ी के तेल की कंपनी का मालिक बताया था। उसने बताया कि उसकी केरल में कंपनी है और वह कई वर्ष से यह कारोबार कर रहा है। उसने भरोसा दिया कि वह उसे अच्छी नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए पांच लाख रुपये जमा करने होंगे। सनीर अहमद के झांसे में आकर आशीष ने उसे पैसे भेज दिए। महीनों गुजरने के बाद भी आशीष को नोकरी नहीं मिली इस बीच सनीर अहमद उससेे लगातार झूठ बोलता रहा।
आशीष के अनुसार, नौकरी की बात पर सनीर इधर-उधर टरकाने लगा। तब उसे कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। जब उसने सनीर के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह कई लोगों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी कर चुका है। तब उसने उससे अपने रुपये मांगने शुरू कर दिये। आशीष का आरोप है कि सनीर ने उसे रुपये के बदले अपने साथ ड्रग्स की तस्करी करने का ऑफर दिया। उसने कहा कि थोड़े ही दिनों में वह बहुत पैसा कमा लेगा। इस पर आशीष ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया और एम्स थाने में तहरीर दी। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से फ्राड गैंग बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। लेकिन नौकरी और पैसे के लालच में अक्सर लोग ऐसे गिरोह के चक्कर में आ जाते हैं।