पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के घर ईडी की छापेमारी, पूर्वांचल के कई पत्थर व्यापारियों के कान खड़े

0
198

पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह के घर ईडी की छापेमारी, पूर्वांचल के कई पत्थर व्यापारियों के कान खड़े

प्रखर वाराणसी। बसपा सरकार में मायावती के सबसे करीबी अधिकारियों में रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह के आवास पर ईडी ने मंगलवार को छापेमारी किया जिसमें बड़ी मात्रा में हीरे और अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं। बता दें कि यह छापेमारी मायावती सरकार में हुए स्मारक घोटाले को लेकर की गई है । ईडी के इन छापों का असर पूर्वांचल के कई बड़े पत्थर सप्लायरों के ऊपर पडने की पूरी आशंका है । क्योंकि स्मारक घोटाले में जो लोग शामिल हैं उनमें मिर्जापुर,सोनभद्र के कई बड़े पत्थर कारोबारी भी शामिल रहे है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार से रिटायर पूर्व आईएएस अफ़सर एवं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रहे मोहिंदर सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। यह कार्यवाही मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आलीशान कोठी के साथ ही दिल्ली, नोएडा, मेरठ और गोवा स्थित ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला है। ईडी के छापों में करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ कीमत के सोने के जेवरात और तमाम संदिग्ध दस्तावेज और प्रॉपर्टी के पेपर बरामद किए हैं। बता दें कि पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह पर कई गम्भीर इल्ज़ाम है। इन पर यह नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ रहते हुए कई बड़े बिल्डरों को फ़ायदा पहुँचाने का भी आरोप है। नोएडा की रियल एस्टेट कंपनी हैसिंडा प्रोजेक्ट के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापों में करोड़ों की बरामदगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रकरण में ईडी नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका भी जांच रही है। उन्हें नवंबर 2011 में नोएडा अथॉरिटी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था। विजिलेंस ने उनसे पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन आस्ट्रेलिया में होने की वजह से वह पेश नहीं हुए थे। बता दें कि मोहिंदर सिंह का नाम बसपा सरकार में नोएडा और लखनऊ में महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों व पार्कों के निर्माण में 14 अरब रुपये के घोटाले में भी सामने आ चुका है। मोहिंदर सिंह को बसपा सरकार के खास अफसरों में शुमार किया जाता था। वहीं, हैसिंडा के साझीदारों में शामिल मेरठ निवासी आदित्य गुप्ता और आशीष गुप्ता के पांच ठिकानों पर छापा मारा गया था। उनका शारदा एक्सपोर्ट के नाम से कालीन का कारोबार है। इस दौरान आदित्य गुप्ता के आवास से पांच करोड़ रुपये के हीरे बरामद हुए हैं। इस तरह छापों में करीब एक करोड़ रुपये नकद, 12 करोड़ रुपये के हीरे, सात करोड़ रुपये कीमत के सोने के जेवरात और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।