ईडी के छापेमारी में अरबपति निकले पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह

0
150

ईडी के छापेमारी में अरबपति निकले पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह

– चल- अचल 100 करोड़ की संपत्ति के मिले सबूत

प्रखर डेस्क। ईडी ने मंगलवार को अपनी छापेमारी में जो फाइल पकड़ी है उसकी सिर्फ एक फाईल की कहानी में 100 करोड़ के अवैध काली कमाई की निकली है जो पूर्व आईएएस मोहिंदर सिंह की बेईमानी और भ्रष्टाचार का सबूत है। बतादें कि
शारदा एक्सपोर्ट और इनके साझीदार बिल्डर की लोटस-300 आवासीय प्रोजेक्ट में 636 करोड़ रुपये के घोटाले की फाइल खुली तो रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह की साठगांठ का पता चला। बसपा सरकार में अपनी धाक जमाने वाले आईएएस अधिकारी मोहिन्दर सिंह (अब रिटायर) की लोटस प्रोजेक्ट के संचालकों से साठगांठ रही थी। इस पर ही सबने करोड़ों का वारा न्यारा किया। इसी कड़ी में ईडी ने जब चंडीगढ़ स्थित उनकी कोठी पर छापा मारा तो उनसे 14 घंटे तक पूछताछ की। वह आलमारी व बेड में मिले सात करोड़ के हीरे के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे।ईडी सूत्रों ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ स्थित उनकी कोठी से मिले दस्तावेजों से उनके साथ ही कई और लोगों की पोल भी खुल रही है। दावा किया जा रहा है कि यूपी में इतने हीरे किसी और सरकारी अफसर के घर से छापे में अब तक नहीं मिले हैं। हीरों के अलावा उनके घर से मिले दस्तावेजों को भी खंगाला गया है। इसमें करीब 100 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति का पता चला है। इस बारे में पड़ताल की जा रही है। ईडी के छापे में मिले
इन दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी अब वर्ष 2011 में नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात रहे कुछ अन्य कर्मचारियों का भी ब्योरा जुटा रही है। मोहिंदर सिंह से पूछताछ के बाद अब नए सिरे से उन सभी कर्मचारियों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है।