चावल संग दाल न मिलने से नाराज पति ने, पत्नी को डंडे से पीट पीट कर मार डाला!

0
339

प्रखर डेस्क।यह मामला सोनभद्र के शक्तिनगर से सामने आया है। खाने में चावल संग दाल नहीं मिलने से गुस्साए पति ने लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में हुई। हत्या के फरार आरोपी को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया बरगवां थाने के बाघाडीह गांव निवासी शिवशंकर बियार ने बुधवार को पत्नी मंजरिया बियार (28) से चावल के साथ दाल बनाने को कहा था। रात में शिवशंकर खाने पहुंचा तो चावल के साथ दाल नहीं मिलने पर आपा खो दिया और पति पत्नी में लड़ाई होने लगी गुस्साए शिवशंकर ने पिटाई शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर शिवशंकर की भाभी पहुंच गई और बीच बचाव करने लगी। लेकिन शिवशंकर के ऊपर जैसे भूत सवार था,वह पत्नी को पीटते हुए आंगन तक पहुंचा दिया। इस दौरान आरोपी ने एक मोटे डंडे से पत्नी मंजरिया बियार के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति घर छोड़ कर भाग गया। सूचना पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडेय घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
पूछताछ में पति पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आई। रात में ही एसपी निवेदिता गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। आरोपी को गुरुवार देर शाम हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है,आरोपी के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है।