टेंडर के बाद भी सड़क पर एक गिट्टी नही फेंकी गयी

0
74

टेंडर के बाद भी सड़क पर एक गिट्टी नही फेंकी गयी

– विगत कई वर्षों से मार्ग पर आने जाने वाले लोग होते है परेशान

प्रखर चहनियां। चहनियां वाया पीडियूनगर मुख्य मार्ग पर टेंडर होने व धन पास होने के बाद भी एक गिट्टी भी नही फेंकी गई है । विगत कई वर्षों से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मार्ग पर लोग आवागमन कर रहे है । आने जाने वाले लोग सरकार,अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते है । ऊपर से जलजीवन मिशन द्वारा खोदा गया गढ्ढा गांवो में जाने लायक तक नही छोड़ा है । चहनियां वाया पीडियूनगर मुख्य मार्ग की हालत जनपद में किसी से छीपी नही है । मार्ग इतना क्षतिग्रस्त है कि कहां सड़क है व कहा गढ्ढा पता ही नही चलता । बरसात में इस मार्ग और भी चलना मुश्किल हो जाता है । इस मार्ग को लेकर विगत कई वर्षों से लोग परेशान है । पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से इसका टेंडर हो गया । धन भी पास हो गया । एक कम्पनी द्वारा ठेका भी हो गया है किन्तु आज तक इस पर एक गिट्टी भी नही फेंकी गई है । विगत कई वर्षों से झेल रहे चहनियां से पीडियूनगर तक दर्जनों गांव के लोग हर दिन आस लगाये बैठे है कि अब इस पर काम होगा । सबसे ज्यादा चहनियां कस्बा के लोग । जो प्रतिदिन गढ्ढे युक्त मार्ग पर चलने को विवश है । ऊपर से जलजीवन मिशन द्वारा इस मार्ग से सटे जुड़े गांवो में जाने वाले मार्ग पर गढ्ढे करके छोड़ कर चले गये है । मुख्य मार्ग पर चलना तो दुश्वार है ही गांवो में जाने वाले मार्ग पर जाने के लिए नही छोड़ा है । गढ्ढे इस कदर है कि लोग वाहन लेकर इसमे फंस जाते है । हर आने जाने वाले लोग सरकार,अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते है ।