चकबंदी अधिकारी को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

0
450

चकबंदी अधिकारी को घूस लेते विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

प्रखर गाजीपुर।यूपी के गाजीपुर जिले में चकबंदी अधिकारी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए विजलेंस की टीम ने पकड़ा है। चकबंदी के दौरान जमीन सीमांकन के लिए रुपयों का डिमांड किया था। इसकी शिकायत पर विजिलेंस विभाग की टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की है। विजिलेंस विभाग की टीम ने चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए सोमवार को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। टीम आगे की कार्रवाई के लिए चकबंदी अधिकारी को वाराणसी लेकर चली गई है। शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय 22 सितंबर को एक प्रार्थना पत्र ग्राम सभा मौधियां में चकबंदी के दौरान सीमांकन के लिए दिया था। चकबंदी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह ने सीमांकन करने के लिए शिकायत कर्ता विनीत कुमार राय से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जिसकी शिकायत विनीत ने पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय वाराणसी में की। विजिलेंस विभाग की टीम ने शिकायत की गोपनीय जांच की तो आरोप सही मिला। इसपर टीम चकबंदी अधिकारी के शास्त्री नगर स्थित किराये के मकान पर पहुंची। जहां 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए चकबंदी अधिकारी गजाधर सिंह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए वाराणसी लेकर चली गई। टीम ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कराई जाती है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नंबर- 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।