iPhone मंगाया कैश आन डिलीवरी, फिर डिलेवरी ब्वॉय की हत्या

iPhone मंगाया कैश आन डिलीवरी, फिर डिलेवरी ब्वॉय की हत्या

प्रखर डेस्क । लखनऊ के इंद्रा नहर में बोरे में मिली लाश से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस सनसनीखेज मामले में जो कहानी निकल कर सामने आई है उसमे शातिर अपराधी ने पहले एक iPhone मंगाया और फिर उसकी हत्या कर के लाश को बोरे में भर कर नहर में फेंक दिया और मासूम बनकर समाज में घूमता रहा। इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि डिलीवरी बॉय भरत साहू एक iPhone की डिलीवरी के लिए चिनहट निवासी गजानन के घर पहुंचा था। उसने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख रुपये का iPhone कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर किया था। जब भरत पेमेंट के लिए गजानन के घर पहुंचा तो वो और उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी लाश को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक़ फोन का पैसा न देना पड़े इस वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकाश को हिरासत लिया है। वहीं पुलिस गजानन की तलाश कर रही है।डीसीपी ने बताया कि भरत घर से काम के लिए निकला था लेकिन जब वो वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच करते हुए भरत के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल की जांच की, जिससे उन्हें आखिरी कॉल गजानन के नंबर से होने का पता चला। इस सुराग के आधार पर पुलिस तक पहुंची। पूछताछ के दौरान आकाश ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है। गजानन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सवाल ये है कि अगर सरकार 20 हजार से ज्यादा का कोई भी लेनदेन नकद करने पर प्रतिबंध लगा रखा है तो फिर कैश आन डिलीवरी के लिए 1.5 लाख रुपए के लिए आन लाइन कंपनिया कैसे स्वीकृति देती हैं।