फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी देने वाले गिरोह को एसटीएफ ने मेरठ से दबोचा
प्रखर डेस्क। एसटीएफ ने पूरे देश में चल रही ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी लगवाने वाले 13 लोगों के गिरोह को मेरठ से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ के डाक अधीक्षक के ड्राइवर समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये भर्ती पूरे देश में 44 हजार 228 पदों पर हो रही है। यूपी में भी कुल 5 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एसटीएफ के मुताबिक, गैंग के मेंबर डाक अधीक्षक अलीगढ़ से सेटिंग करके इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे।एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि डाक विभाग में जीडीएस भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को आया था। भर्ती की मेरिट लिस्ट 23 अगस्त 2024 जारी हो गई. गैंग के सदस्य फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कैंडिडेट की नौकरी लगवाते थे। एसटीएफ ने सभी आरोपियों को कैंडिडेट के फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय दबोचा है।