वाराणसी – विनायक समूह की टैक्स चोरी में ईडी को अट्टू की तलाश

वाराणसी – विनायक समूह की टैक्स चोरी में ईडी को अट्टू की तलाश

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के विनायक समूह के विरुद्ध चल रही जांच छानबीन के दौरान अट्टू की भूमिका सामने आई है।
अट्टु हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि वाराणसी के विनायक समूह के टैक्स चोरी मामले की जांच के दौरान ईडी को हवाला कारोबारी अट्टू की तलाश है ईडी को अट्टू के सपा नेता अबू आजमी का करीबी होने का भी संदेह है। इसके बाद ईडी ने करोड़ों रुपये की आयकर चोरी के मामले में हवाला कारोबारी अट्टू की तलाश शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि हवाला कारोबारी का महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी का करीबी रहा है। इसी मामले में सपा नेता आजमी के करीबी रहे व्यवसायी अनीसुर्रहमान की भूमिका की भी जांच चल रही है। ईडी को आशंका है कि हवाला कारोबारी के माध्यम से लगभग 4.25 करोड़ रुपये मुंबई पहुंचाए गए थे। बता दें कि अट्टू का नाम पिछले साल जून माह में अबू आजमी और वाराणसी के विनायक ग्रुप के ठिकानों पर मारे गए आयकर छापों में सामने आया था। आयकर विभाग की टीम ने उसके मुंबई के ठिकानों पर तलाशा भी था, हालांकि वह बच निकलने में कामयाब हो गया था। आयकर विभाग ने पिछले साल अबू आज़मी के करीबी अनीसुर्रहमान से पुछताछ किया था जिसमें अनीसुर्रहमान ने आयकर विभाग को बताया कि वाराणसी में विनायक ग्रुप के जरिए अबू आजमी विनायक समूह के रीयल एस्टेट कारोबार में काली कमाई को निवेश करता है। अबू आजमी अपने करीबी आशीष नामक युवक के जरिए करोड़ों रुपये की नकदी को वाराणसी में निवेश करने भेजता था। बाद में विनायक ग्रुप से मिलने वाले मुनाफे और मूल पूंजी को वह हवाला कारोबारी अट्टू के जरिए मुंबई अबू आजमी के पास भेजता है। बीते एक वर्ष के दौरान उसने अबू आजमी को करीब 4.15 करोड़ रुपये नकद भेजे हैं। ईडी के सूत्रों की मानें तो अट्टू के जरिए अबू आजमी की तमाम नामी-बेनामी संपत्तियों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। इसी लिए ईडी अट्टू की तलाश में जुटी हुई है। ईडी सूत्रों का मानना है कि अट्टू भी अबू आजमी के जिले आजमगढ़ का मूल निवासी है। मुंबई में वह अबू आजमी के इलाके में रह कर हवाला कारोबार की शुरुआत किया था।