उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर 1.5 लाख का इनामियां ढेर

उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर 1.5 लाख का इनामियां ढेर

प्रखर डेस्क। एनकाउंटर को लेकर विपक्ष के खुलेआम सरकार के विरोध में मुखर होकर बोलती है और उसके इस मुहिम को हर बार सवालों के घेरे में खड़ा करती है । लेकिन सरकार अपराध पर नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है। एसटीएफ ने एक बार फिर एक ईनामी बदमाश को ढेर किया है। पुलिस के अनुसार उसने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मार गिराया गया है। राजेश के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख और अलीग़ढ़ पुलिस ने 50 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।मारा गया अपराधी राजेश बुलंदशहर के ही थाना अहार क्षेत्र के सिहालीनगर गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ दर्ज 50 से अधिक मुकदमों में ज्‍यादातर लूट, डकैती और गैंगस्‍टर के मामले थे। यह पुलिस एनकाउंटर अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्‍व में हुआ है। पुलिस का कहना है कि राजेश विभिन्‍न मामलों में वांक्षित था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। पुलिस ने राजेश से आत्‍मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और वह मारा गया। इस एनकाउंटर में अहार थाना प्रभारी और एक सिपाही को भी गोली लगी है। उनका इलाज़ सरकारी अस्पताल में चल रहा है।