सावधान – बढ़ने लगा है डेंगू का प्रकोप बनारस में मिले 115 मरीज
प्रखर वाराणसी। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ बनारस में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूचना में अब तक जनपद में कुल 115 डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 455 घरों में लार्वा की जांच की गई। इस दौरान तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिला। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सलारपुर में 24 वर्षीय युवती, अवलेशपुर में 51 वर्षीय महिला, कादीपुर में 32 वर्षीय युवक की डेंगू जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके हैं। आमतौर पर बरसात के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से डेंगू बुखार का खौफ जिस तरह से लोगों को डरा रहा है उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सावधानी बरतने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी दो महिलाओं समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जल जमाव वाले इलाकों से सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। और गृह स्वामियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। डेंगू के लार्वा बनारस के कई क्षेत्रों में पाए गए हैं । जिसको देखते हुए अधिकारियों द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।