भदोही – सड़क हादसा में एक की मौत और 36 घायल

भदोही – सड़क हादसा में एक की मौत और 36 घायल

– वाराणसी से कानपुर जा रही बस के उड़े परखचे

प्रखर भदोही। बीती रात करीब एक बजे वाराणसी से कानपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस ने आगे खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में कुल 36 लोग घायल हैं जिनमें चार की हालात गंभीर बताई जा रही है। इन चार यात्रियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है जबकि शेष लोगों का इलाज वही औराई सीएससी पर किया जा रहा है। बस यात्रियों के अनुसार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।बस चालक को झपकी आने के कारण रोडवेज बस पीछे से लोहे के चद्दर लदी ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसा बेहद भीषण था। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा कि रात में रोडवेज बस नंबर UP 78 JT 4784 जो बनारस से प्रयागराज के लिए जा रही थी। राधिका पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर मटकीपुर महाराजगंज फ्लाईओवर के पास ट्रेलर नंबर RJ 02 GB 3965 बस के आगे आगे चल रही थी जिस पर लोहे का चादर लोड था। रोडवेज की बस पीछे से तेज रफ्तार में आकर ट्रेलर में भिड़ गई। हादसे की सूचना पर तत्काल मौके पर क्षेत्राधिकारी औराई एवं थाना अध्यक्ष औराई पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायलों को बस से निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी औराई भेजा गया जहां से चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बनारस भेजा गया। जानकारी के अनुसार रोडवेज चालक हमीरपुर निवासी 40 वर्षीय राम विलास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ड्राइवर के परिवार को सूचित कर दिया गया है।