ठग लेकर चलता है हमशक्ल पट्टा- ठेका दिलाने के नाम पर की है करोड़ों की ठगी
प्रखर डेस्क। हजरतगंज पुलिस ने रविवार को एक ऐसे ठग को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है जो अपने आप को बचाने के लिए अपना हमशक्ल लेकर चलता है। आरोपी कई राज्यों में लोगों को ठगी का शिकार बना चुका था। उसके उपर टेंडर व पट्टा दिलाने के नाम बड़े कारोबारियों से करोड़ों रुपये ऐंठने के आरोप है । इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कन्हैया लाल शर्मा है। कन्हैया बड़े-बड़े कारोबारियों को टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लेता था। काम न होने पर वह उन्हें फर्जी चेक देकर रफूचक्कर हो जाता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने अपने हुलिए जैसा दिखने वाला युवक दफ्तर में बैठा रखा था। ताकि अगर पुलिस उसे पकड़ने पहुंचे तो वह पकड़ में ना आए। आरोपी ने वाराणसी, महोबा,दिल्ली, मुंबई, बांदा व कानपुर में भी लोगों से ठगी कर चुका था। कन्हैया की तलाश में पुलिस बार- बार दबिश दे चुकी है लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था। मौजूदा समय में आरोपी लखनऊ के जापलिंग रोड पर स्थित शालीमार इमरेल्ड में रहता है। इसके पूर्व इसने आईएएस विनय वर्मा का फ्लैट कब्जा किया था। तब भी उसके पुलिस केस दर्ज हुआ था। कन्हैया लाल शर्मा का हमशक्ल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।