काशी विश्वनाथ धाम में जबरिया लालपेड़ा बेचने वाले संचालक पर मुक़दमा दर्ज
प्रखर वाराणसी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद तिरुपति लड्डू के विवाद के बाद काशी विश्वनाथ धाम परिसर में प्रसाद को लेकर विवाद हो गया है। इस संदर्भ में विश्वनाथ मंदिर के नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर ने चौक थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर में दुकान लगा कर जबरिया लाल पेड़ा बेच रहे थे मना करने के बाद मार पीट पर उतारू हो गए । उसके बाद महादेव लाल पेड़ा भंडार के संचालक समेत सात लोगों के खिलाफ चौक थाने में बलवा, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और तोड़फोड़ कर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। नायब तहसीलदार के मुताबिक मंदिर प्रशासन की बिना अनुमति महादेव लाल पेड़ा भंडार के संचालक अंकित सिंह व उसके साथियों ने विश्वनाथ धाम परिसर में बलपूर्वक पेड़ा बिक्री काउंटर लगाया। हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मना किया, लेकिन नहीं माने। सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के साथ संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।