मिर्जापुर – जमीन विवाद के बवाल में एक व्यक्ति की मौत,एक BHU रेफर गंभीर
प्रखर मिर्जापुर। चुनार के बहरामगंज के रहने वाले राजकुमार गुप्ता, काजू गुप्ता, गोलू गुप्ता, उजाला गुप्ता, शुभम गुप्ता, तथा धौहां गांव के छांगुर व पन्ना व बल्लीपुर के पप्पू, बीडीसी, धौहा के राजेश, भोला हमारी पुश्तैनी जमीन जोतने को लेकर हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे BHU ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मृतक के पुत्र रविचंद की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद सहित अन्य अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या, मारपीट का मुकदमा किया है। रविचंद ने बताया कि चुनार के बहरामगंज के रहने वाले विपक्षी राजकुमार गुप्ता, काजू गुप्ता, गोलू गुप्ता, उजाला गुप्ता, शुभम गुप्ता, तथा धौहां के छांगुर व पन्ना व बल्लीपुर के पप्पू, बीडीसी, धौहा के राजेश, भोला हमारी पुश्तैनी जमीन जोतने को लेकर गिरोह बनाकर अज्ञात बोलेरो व दो पहिया वाहन से आए। घर में घुसकर लाठी, डंडा, हंसुआ, फावड़ा से मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी होते ही सीओ मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक रवींद्र भूषण मौर्या, कजरहट चौकी प्रभारी आशुतोष सिंह, चक गंभीरा प्रभारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार धौहा गांव में मंगलवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल एक पक्ष के 70 वर्षीय राम अचल की उपचार के दौरान मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में मौत हो गई। वहीं, मृतक की 65 वर्षीय पत्नी किशमिशा देवी घायल हैं, उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है जबकि इस मारपीट में मृतक के 50 वर्षीय पुत्र रामबली भारती का पैर टूट गया है। 45 वर्षीय रविचंद को सिर में चोट है। इसके अलावा परिवार की अर्चना देवी, मीना देवी, अजीत कुमार को भी चोट लगी है। वहीं दूसरे पक्ष से बहरामगंज चुनार के प्रांजल गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रदीप चौहान घायल हैं, जिनका उपचार पीएचसी चुनार में कराया जा रहा है। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि रामअचल व राजकुमार गुप्ता के बीच भूमि विवाद चल रहा है। कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए चुनार, अदलहाट, जमालपुर व राजगढ़ थानाध्यक्षों को लगाया गया है। इस घटना पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने x हैंडल से दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।