रोहनियां विधायक सुनील पटेल ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन

रोहनियां विधायक सुनील पटेल ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन

प्रखर वाराणसी। रोहनिया विधानसभा में आज बुधवार दिनांक 23 अक्टूबर 24 को रिंग रोड फेज थ्री पर स्थित लोहरापुर ग्राम सभा में स्थानीय विधायक सुनील पटेल के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी और वरुणा नदी के किनारे लहुरापुर में बनने वाले इस विद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों होना इस विधानसभा के लिए सौभाग्य की बात है। यह विद्यालय होनहार बच्चियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। जल्द ही विधानसभा में पॉलिटेक्निक विद्यालय सहित अन्य योजनाएं भी आ रही हैं इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वाशन दिया है।

इस योजना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के आरइस विभाग के सहायक इंजीनियर शेखरशरण बिंद ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 4.18 करोड़ की है। जिसमें शिक्षा परिसर के साथ साथ हॉस्टल भी बनाने की योजना है। बतादें कि शिक्षा के लिए कुल 13 कमरे और बच्चियों को रहने के लिए हॉस्टल बनेगा। क्षेत्र के गरीब बच्चों के शिक्षा का बड़ा केन्द्र बनेगा। यह योजना लगभग डेढ़ वर्ष में बन कर तैयार होगा। गौरतलब है कि रोहनिया विधानसभा का यह पहला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बन रहा है। आसपास के लगभग 100 गांवों के बच्चियों के लिए पढ़ने की राह आसान होगी। इस कार्य की कार्यदायी संस्था RES है इसे माँ वैष्णव कंस्ट्रक्सन द्वारा कराया जा रहा है। भूमि पूजन के अवसर पर रोहनिया विधानसभा के कई गांवों के लोग और लोहरापुर गांव और आस- पास गांवों के प्रधान और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।