उपचुनावों के लिए बीजेपी के 7 प्रत्याशी घोषित
प्रखर डेस्क। उप चुनावों को लेकर उपपोह हुआ खत्म बीजेपी और सपा में है आमने सामने का मुकाबला। कांग्रेस ने सपा का किया समर्थन तो बीजेपी ने भी नाम किया घोषित। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कुल 7 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी ने करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान किया है। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल,कटहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया गया है। बाकी 2 सीटों पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी घोषित होने की चर्चा है।