मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के दामाद करहल में आमने- सामने

मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद के दामाद करहल में आमने सामने

– सैफई खानदान से सीधी टक्कर लेने वाले कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव

प्रखर डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए करहल से अनुदेश यादव को टिकट देकर राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। सियासत के जानकारों का कहना है कि बीजेपी के इस पैंतरे से सैफई परिवार सदमे में है । जहां एक तरफ करहल से समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह के पौत्र तेज प्रताप यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतार कर सबको चौंका दिया है। अब करहल सीट पर फूफा और भतीजे आमने सामने होंगे। बीजेपी ने बृहस्पतिवार को सुबह अपने 7 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें करहल से जहां उसका मुकाबला सीधे सैफई परिवार से है। ऐसे में सैफई परिवार के रिश्तेदार को ही भाजपा ने मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने इस बार मुलायम सिंह यादव के दामाद (भतीजी संध्या यादव के पति) अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है। बतादें कि फिरोजाबाद के गांव भारौल निवासी अनुजेश प्रताप यादव अब सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप से करहल में दो-दो हाथ करेंगे। ऐसे यहां मुकाबला सैफई परिवार और रिश्तेदार के बीच होगा जहां मतदाता को रिश्तेदार या दरबार दोनों में से एक को चुनना है। बतादें कि अनुजेश यादव अखिलेश यादव के सांसद भाई धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं। गौरतलब है कि धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या उर्फ बेबी यादव 2015 से 2020 तक मैनुपरी से समाजवादी पार्टी के बैनर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं अनुजेश भी फिरोजाबाद से इसी कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। तो दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव 14 में मैनपुरी लोकसभा से सांसद रहे हैं और मुलायम सिंह यादव के भाई रतन सिंह के पौत्र और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद हैं