सावधान! झिंगई साव का रसगुल्ला खाद्य मानकों पर फेल,कारण बताओ नोटिस जारी

सावधान! झिंगई साव का रसगुल्ला खाद्य मानकों पर फेल,कारण बताओ नोटिस जारी

प्रखर जौनपुर। अगर आप मिठाई के शौकीन हैं और आजमगढ़ – बनारस मार्ग पर गणेश राय स्नातकोत्तर कॉलेज कर्रा के पास स्थित प्रसिद्ध झिंगई साव के रसगुल्ले के शौकीन है तो अब सावधान हो जाइए। यह मिठाई खाद्य विभाग के मानकों पर फेल हो चुकी है। मिठाई की दुकान की गंदगी से डिग्री कॉलेज व आसपास के लोग परेशान थे।प्रसिद्ध विश्वनाथ गुप्ता उर्फ झिंगई की मिठाई की दुकान को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि कर्रा कॉलेज के पास स्थित प्रसिद्ध विश्वनाथ गुप्ता उर्फ झिंगई के मिठाई की दुकान पर कुछ दिन पहले जिला खाद्य अधिकारी व तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह की टीम ने छापेमारी की थी,उस छापेमारी के दौरान दुकान की गंदगी को देखकर अधिकारी भड़क उठे थे और वही दुकान का मालिक विश्वनाथ गुप्ता उर्फ झिंगई दुकान छोड़ फरार हो गया था । वही विभाग की टीम सैंपलिंग कर और वहां की वीडियो ग्राफी करवा कर चले गए थे। नमूने की जांच के बाद जिला खाद्य अधिकारी ने दुकान को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है । नोटिस के जारी होते ही चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी मिठाइयों की दुकान के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।