कानपुर- चार महीने बाद जिम ट्रेनर गिरफ्तार, व्यापारी की पत्नी के साथ हुआ था फरार

कानपुर- चार महीने बाद जिम ट्रेनर गिरफ्तार व्यापारी की पत्नी के साथ हुआ था फरार

– जिलाधिकारी आवास के बगल से मिली लाश

प्रखर डेस्क। यूपी के कानपुर में चार महीने पहले लापता हुई कारोबारी की पत्नी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ। सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून को सुबह जिम करने निकली थी। उसके बाद घर लौटकर नहीं आई है। वह ग्रीन पार्क में मौजूद जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी।
कारोबारी का आरोप था कि ग्रीन पार्क स्टेडियम के जिम ट्रेनर ने उसकी पत्नी के प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ मिलाया था। इसके बाद उसे किडनैप कर ले गया है। उसके बाद से महिला और जिम ट्रेनर के साथ में गायब होने के बाद से ही दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे। मृतका एकता गुप्ता के पति ने पूरा शक जिम ट्रेनर विमल सोनी पर था । कि उसने प्रोटीन के साथ पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसे अपनी कार से लेकर भाग निकला है। कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि उसके 10 और 12 साल के दो बच्चे हैं। इस हाई प्रोफाइल मामले में थानेदार से लेकर एडिशनल सीपी तक पर्दाफाश करने के लिए जुटे थे लेकिन उनके हाथ सिवाय जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी उसके अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा था। पुलिस ने उसे जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद 25 जून को बरामद कर लिया था। बरामद कार से रस्सी, टूटा क्लेचर, टॉवेल, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए थे। कार में दोनों के सिम टूटे मिलने से यह साफ हो गया था कि दोनों ने नया सिम कार्ड खरीद लिया था और उसके बाद से लापता थे। परिजनों ने यह पुलिस को बताया था कि एकता गुप्ता अपने साथ लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर घर से निकली थी।कोतवाली थाने में जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद से पुलिस अब तक खाली हाथ थी। चार माह बाद भी पुलिस के पास इस घटना का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। चार महीने बाद जिम ट्रेनर विमल सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसने जो कहानी बताई उसे सुन कर आप हैरान हो जाएंगे। उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि महिला का शव कलेक्टर आवास के पास दफन कर दिया था।
अब पुलिस ने उस जगह की खुदाई कर शव बरामद किया है।
इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि चार महीने पहले जून में कारोबारी की पत्नी ग्रीन पार्क में मौजूद जिस जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी। उसके ट्रेनर के साथ गायब हो गई थी। ट्रेनर ने उसके बाद महिला की हत्या कर दिया और उसका शव जिलाधिकारी आवास के पास गड्ढे में दफना दिया और उसका लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने अब उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।