संविदाकर्मीयों की लगी लाटरी योगी सरकार ने इस विभाग को नियमित करने का लिया फैसला
प्रखर डेस्क। दीपावाली से पहले योगी सरकार ने नगर निगम के संविदा कर्मीयों को बड़ी सौगात देते हुए इनको नियमित करने का फैसला लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नगर निगमों में काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का फैसला सरकार ने लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी नगर निगमों से उनके यहां कार्यरत सभी संविदाकर्मियों का ब्योरा मांगा है। स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने संविदाकर्मियों को विनियमित करने के लिए सभी नगर आयुक्तों को पत्र भेजा है। इसके लिए संविदाकर्मियों को 31दिसंबर 2001 या उससे पहले से कार्यतर होना चाहिए।इसके लिए निदेशक ने नगर निगमों में 31 दिसंबर 2001 या उससे पहले से कार्यरत संविदाकर्मियों का ब्योरा देने के लिए कहा है। इसके पहले इन नियुक्तियों पर वित्त विभाग द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी। अब वित्त विभाग ने अपनी आप्ति वापस ले लिया है। नगरनिगमों के साथ ही सरकार ने प्रदेश की सभी नगर पंचायत और नगर पालिकाओं से भी संविदाकर्मियों और दैनिक वेतन कर्मियों का ब्योरा मांगा है।