सरकारी छुट्टी 31 को, पंडित जी ने कहा 1 को मनाएं दीपावली इन फैसलों के बीच सरकारी कर्मचारी हलकान

सरकारी छुट्टी 31 को, पंडित जी ने कहा 1 को मनाएं दीपावली इन फैसलों के बीच सरकारी कर्मचारी हलकान

प्रखर डेस्क। दीपावली मनाने की तारीख को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी घोषित कर रखा है। अब इस मामले में श्रीराम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का मुहूर्त समय देने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने कहा है कि एक नवंबर को दीपावली मनेगी। हालांकि काशी विद्वत परिषद ने 31 अक्तूबर को दीपावली मनाने का निर्णय दिया था। अब निर्णय के बाद सबसे ज्यादा परेशान सरकारी कर्मचारी हैं ।
गीर्वाणवाग्वर्धिनी सभा के परीक्षाधिकारी मंत्री गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, वैदिक सिद्धांत संरक्षिणी सभा के दत्तात्रेय नारायण रटाटे और श्री वल्लराम शालिग्राम सांग्वेद विद्यालय के अध्यक्ष विशेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने दो दिनों तक धर्मग्रंथों, देश भर के पंचांगों का अध्ययन किया। और देश भर से आए 250 से अधिक सवालों को समझने के बाद दो दिन तक शास्त्र व पंचांगों का अध्ययन किया, फिर निष्कर्ष निकाला। एक नवंबर को उदया तिथि में प्रदोष और सूर्यास्त के बाद अमावस्या भी मिल रही है। इसके साथ ही स्वाति नक्षत्र और प्रतिपदा मिल रही, जो कि महालक्ष्मी पूजन के लिए सर्वोत्तम है। पं. विशेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने कहा कि काशी विद्वत परिषद ने 31 अक्तूबर को दीपावली मनाने का जो निर्णय दिया है उस पर काशी विद्वत परिषद को फिर से परीक्षण करने की आवश्यकता है।