कांग्रेस और सपा के लिए मुसलमान सिर्फ वोट बैंक बाकि काम जाति देख कर यादवों का करती है सपा सरकार – ओमप्रकाश राजभर
प्रखर डेस्क। उपचुनाव की तारीख की जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं । वैसे-वैसे नेताओं के बयान भी तेजी से कड़वे होते जा रहे हैं । एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति इस कदर हावी है कि पुराने दोस्ती भी विपक्ष को दुश्मन मानकर बयान दे रहे हैं। चुनाव से पहले ही सपा और बीजेपी के बीच जमकर पोस्टर वार हो रहा है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का पोस्टर कई जगह लगा है। तो वहीं अखिलेश यादव के समर्थकों ने राजधानी लखनऊ में कई चौराहों पर ’27 का सत्ताधीश’ का पोस्टर लगा है। इसके साथ ही सपा समर्थकों ने ‘न बटेंगे और न कटेंगे’ का भी पोस्टर लगाया। इसी मामले में कूदते हुए योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि सपा-कांग्रेस मुसलमानों का केवल वोट लेती है । लेकिन उनके लिए कोई काम नहीं करती है। केवल मुसलमानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है। समाजवादी पार्टी केवल यादवों का काम जाति देखकर करती है। लेकिन फिर भी चुनाव हार जाती है। सपा और सपाई विपक्ष में बैठकर केवल पोस्टर लगा रहे हैं। गौरतलब है की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इन दिनों पोस्टर वार में उलझी हुई है। रोज नए-नए पोस्टर राजधानी के विभिन्न सड़कों और चौराहा पर दिख रहे हैं। विधानसभा के आगामी चुनाव में अभी 3 साल का वक्त है लेकिन उसके पहले ही राजनीतिक पार्टीयां अपने अपने हिसाब से माहौल बनाने में जुटी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओमप्रकाश राजभर के इस बयान का समाजवादी पार्टी क्या जवाब देती है।