साधू बनकर भिक्षा मांगने वाले तीन मुस्लिम युवकों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

साधू बनकर भिक्षा मांगने वाले तीन मुस्लिम युवकों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

प्रखर गाजीपुर। कासिमाबाद बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब तीन भिक्षुक जोगी-साधु के नकली रूप में भिक्षा मांगते हुए पकड़े गए। तीनों युवक जोगी साधु का
वेश धारण कर कासिमाबाद बाजार के आसपास के गांवों में घूम रहे थे। ग्रामीणों ने शंका के आधार पर तीनों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में तीनों युवक मुस्लिम समुदाय के निकले उसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकहां बाजार में तीन जोगी साधुओं को फेरी करते हुए ग्रामीणों ने देखा। बातचीत के आधार पर लोगों को उनके गैर धर्म से संबंधित होने का शंका हुआ। कुछ लोगों ने उनकी रेकी करना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में स्थानीय लोगों में से कुछ ने बताया कि साधु के रूप में भिक्षा मांग रहे तीनों मुस्लिम समुदाय के हैं। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया । धीरे धीरे मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। मौके पर पहुंची कासिमाबाद पुलिस ने तीनों को अपनी कस्टडी में ले लिया । पकड़े गए तीन लोगों का नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद बताया जा रहा है। सभी लोग मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसांवा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। स्थानीय सुकहां बाजार के रहने वाले शिवजी गुप्ता ने तीनों फर्जी साधुओं के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संदर्भ में कासिमाबाद थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला, पकड़े गए युवकों के परिवार में पिछली कई पीढियों से लोग जोगी-साधु बनकर भिक्षा मांगने का काम करते आ रहे हैं। इसमें वह लोग किसी प्रकार का साजिश नहीं करते। थाना प्रभारी ने बताया कि दोहरीघाट कोतवाली से संपर्क कर इनके परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है।