सलमान को सबक सिखाने के लिए की गयी बाबा सिद्दीकी की हत्या!

0
168

सलमान को सबक सिखाने के लिए की गयी बाबा सिद्दीकी की हत्या

प्रखर डेस्क। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले के मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम को मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने बहराइच से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। शिवकुमार गौतम को यूपी एसटीएफ ने बहराइच से उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।अब यूपी पुलिस ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी की है। प्रेस रिलीज में बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कनेक्शन की बात सामने आई है। मतलब इशारा साफ है की बाबा सिद्दीकी की हत्या का एक मक़सद सलमान खान से बाबा की नजदीकियां भी थीं और बाबा को मारकर सलमान तक मैसेज देना था। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मौके से ही दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था । जबकि तीसरा मुख्य हत्यारा शिवा फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी आखिरकार उसने बहराइच के जंगलों से इस शातिर अपराधी को दबोच लिया है। शिवा की गिरफ्तारी के बाद बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है की सलमान खान को सबक सिखाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी को मार कर यह संदेश दिया है कि अगर सलमान ने बिश्नोई समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका भी यही हस्र होगा।शिवा गौतम के साथ उसके 4 और साथी गिरफ्तार हुए हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या करके शिवा गौतम फरार चल रहा था। शिवा गौतम के दो साथी एक धर्मराज कश्यप और दूसरा हरियाणा के शूटर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन गोलीकांड के बाद शातिर शिवा फरार था।
शिवा गौतम बाबा सिद्दीकी को गोली मार कर मुम्बई से पुणे पहुंचा फिर अपने गांव के दोस्तों के साथ अभी तक छुपा रहा। जब वह अपने दोस्तों के साथ नेपाल जाने के फिराक में था तभी यूपी एसटीएफ की टीम ने नानपारा कोतवाली के क्षेत्र से नेपाल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। एफटीएफ की टीम ने मुख्य शूटर शिवागौतम और उसके चार दोस्त अनुराग कश्यप, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और अखिलेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जनपद बहराइच के गंडारा गांव के निवासी हैं और सभी दोस्त हैं। पुलिस को आशंका है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जानकारी पकड़े गए शिवा के दोस्तो को बहुत पहले से थी। मुंबई पुलिस का कहना है की बाबा सिद्दीकी को जो गोलियां लगी थीं उसमें दो गोली शिवा गौतम ने चलाई थी।