कुंभ में मुस्लिमों की रोक का शंकराचार्य ने किया समर्थन

0
159

कुंभ में मुस्लिमों की रोक का शंकराचार्य ने किया समर्थन

बोले,मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है

प्रखर वाराणसी। आस्था और अध्यात्म के महापर्व कुंभ में लगने वाले मेले को लेकर साधु संतों ने सरकार से मांग की है कि मेला क्षेत्र की परिधि में गैर हिन्दू का प्रवेश बंद किया जाय। साधु संतों की इस मांग का समर्थन करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तर्क दिया है कि मुस्लिम धर्म का तीर्थ स्थल मक्का – मदीना के 40 किलोमीटर पर ही हिंदुओं को रोक दिया जाता है। मक्का में जाने से रोकने पर मुस्लिम कहते है, कि यह मुस्लिमों को तीर्थ है,तो तुम्हारा क्या काम है। तो ठीक है ,कुंभ भी हमारा है तो तुम्हारा क्या काम है। रोक तो उन्होंने शुरू किया है, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, तो हमारा भी आंगन है हमें भी अपने ढंग से रहने दो। गौरतलब है कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन कुंभ प्रयागराज में 12 वर्ष के बाद शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र से मुस्लिमों को दूर रखने और उनके एंट्री पर रोक लगाए जाने की मांग का शंकराचार्य ने समर्थन किया है।
गाय को माता मानने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी समर्थन करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को एकनाथ शिंदे की सरकार का समर्थन करना चाहिए और मैं भी उनका समर्थन करूंगा। क्योंकि 78 साल में किसी ने गाय को माता कहने की हिमाकत नहीं किया, लेकिन महाराष्ट्र सीएम ने किया और उन्होंने गाय को माता का दर्जा दिया। ऐसे में इस सरकार के समर्थन में खड़े हो जाना चाहिए और दूसरी बार एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री चुनना चाहिए। शंकराचार्य के इस बयान के बाद कुंभ को लेकर सियासत तेज हो गई है।