मथुरा रिफाइनरी में धमाका 8 लोग झुलसे, 4 गंभीर दिल्ली रेफर

0
173

मथुरा रिफाइनरी में धमाका 8 लोग झुलसे, 4 गंभीर दिल्ली रेफर

प्रखर डेस्क। मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा, शट डाउन में मरम्मत कार्य के दौरान हुआ धमाका ,धमाके में 8 लोग बुरी तरफ झुलसे, जगह-जगह अस्पतालों में घायल कराए गए भर्ती,गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के लिए किया गया रेफर। बातदें से की सुबह सुबह मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान ऐबीयू प्लांट में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में शट डाउन के दौरान खराब उपकरणों को रिपेयर कर टेस्टिंग की जा रही है। इसी प्रक्रिया में रिफाइनरी के एबीयू प्लांट में कार्य चल रहा था, तभी अचानक फर्निश पाइप लाइन हीट होने के चलते फट गई। इस दौरान वहां कार्य कर रहे कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। आग में झुलसने से 8 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे की वजह फर्निश लाइन हीट होना बताया जा रहा है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। इसके अलावा अन्य घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।