इश्क में बने गुनहगार, अवैध असलहा के साथ तीन नाबालिक गिरफ्तार

0
309

इश्क में बने गुनहगार, अवैध असलहा के साथ तीन नाबालिक गिरफ्तार

प्रखर चंदौली । धीना थाना क्षेत्र के जमानिया बार्डर के डेढ़गावा गांव के पास से अवैध असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती करने व गोली चलाने वाले मोटरसाइकिल सवार तीन नाबालिग अपराधियों को घटना के बाद ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। नाबालिक अपराधियों के कब्जे से 32 बोर की रिवाल्वर व एक लाइटर पिस्टल तथा एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बरामद की गई है।
इन अपराधियों से पूछताछ में जो कहानी निकल कर सामने आई है उससे पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ के दौरान इन बाल अपराधियों ने बताया की हम लोग साथ मिलकर धीना जमानिया के मध्य एकांत होने के कारण आने जाने वाले लोगों को अवैध असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती करते हैं और बेचकर अपना रोज का खर्च चलाते थे। पुलिस ने उनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाला तो पूरी कहानी सामने आ गई कच्ची उम्र के इश्क और अय्याशी ने इन्हें अपराध के दलदल में धकेल दिया है। फोन की हिस्ट्री में इन अपराधियों की कई प्रेमिकाएं मिलीं, जिनकी डिमांड पूरी करने के लिए यह छीनैती और चोरी करते हैं। इसमें कुछ पेशेवर अपराधी भी हैं नाबालिग अवस्था में ही एक बिहार में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है, जबकि दूसरे पर गाजीपुर के करंडा थाने में दो मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी करने वालों में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, का0 रंगबहादुर सरोज, का0 शरद प्रसाद थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे। जिस लड़के को लूटने के प्रयास में ये गिरफ्तार हुए हैं उसे भी प्रेमिकाओं के कहने पर लूटने गाए थे लेकिन दाव उल्टा पड़ गया और ग्रामीणों की मदद से पुलिस के हत्थे चढ़ गए।