आजमगढ़ – 17 सालों से एक ही जगह पर जमे डिप्टी सीएमओ पर लगे अवैध वसूली के आरोप

0
142

आजमगढ़ – 17 सालों से एक ही जगह पर जमे डिप्टी सीएमओ पर लगे अवैध वसूली के आरोप

प्रखर आजमगढ़ । स्वास्थ्य विभाग में सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार और लूट का मामला किसी से छुपा नहीं है। पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में अवैध रूप से चलने वाले अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर इन्हीं अधिकारियों की देन है। मामला आजमगढ़ का है जहां सामाजिक कार्यकर्ता विनीत सिंह रीशू ने आरोप लगाया है कि आजमगढ़ के सीएमओ के चहेते डिप्टी सीएमओ डा. अरविन्द कुमार चौधरी, पूरे जनपद के नर्सिंग होम्स एवं पैथोलॉजी केंद्रों के जांच के नाम पर धन ऐंठने का काम करते है। डा. चौधरी लेबल-3 के चिकित्साधिकारी है और पिछले 17 वर्षो से लगातार जनपद में जमे हुए है। आजमगढ़ के बहुचर्चित घोटाले जिसमें
फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाण बनाने में सीआरएस पोर्टल का दुरूपयोग करने में यूपी एटीएस द्वारा पटल सहायक अनीता यादव को हिरासत में लिया था उक्त कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डा. अरविन्द कुमार चौधरी ही रहा है जबकि इसका लगातार बचाव किया जा रहा है । डा अरविन्द कुमार की कार्यशैली पहले से ही भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। इसके बावजूद उन्हें एक दर्जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में नोडल अधिकारी बनाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता ने एसीएमओ पर अवैध वसूली के भी आरोप लगाया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती पत्र लिखकर एसीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार चौधरी के खिलाफ जांच कराकर तत्काल निलंबित करने की मांग की है। पत्र में 17 वर्षो से जमे हुए भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराकर दंडित करने और शासन के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को लागू करने की बात कही है। सामाजिक कार्यकर्ता विनीत सिंह रीशू यहीं नहीं रुके उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुए साक्षात्कार में इनके द्वारा लाखों रूपए की वसूली का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि बाद में पूरी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया।