फूलपुर विधानसभा में बीजेपी के लिए वोट मांग रही सपा विधायक पूजा पाल वीडियो वायरल
प्रखर डेस्क। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ उप चुनावों में मोर्चा खोल कर आर- पार की लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कौशांबी की चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट मांग रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद से समाजवादी पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। गौरतलब है कि सपा की विधायक पूजा पाल भाजपा के समर्थन में वोट मांग रही हैं। वे भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए अपना समर्थन व्यक्त कर रही हैं इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज की फूलपुर उपचुनाव में राजनीति गरमा गई है। इस संदर्भ में पूजा पाल का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें न्याय दिलाया है। इस उचित न्याय की उम्मीद के साथ, वे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से अपील कर रही हैं। बतादें कि इन उप चुनावों को आगामी विधानसभा चुनावों के पहले का सेमी फाइनल माना जा रहा है। पूजा पाल ने योगी की तारीफ में कसीदे पढ़ कर सपा मुखिया की परेशानी को बढ़ा दिया है।