वाराणसी – हाउस टैक्स के बकायेदारों की होगी कुर्की

0
196

वाराणसी – हाउस टैक्स के बकायेदारों की होगी कुर्की

प्रखर वाराणसी। अगर आप वाराणसी में रहते हैं और आप का मकान है और उसका हाउस टैक्स नहीं जमा है तो आप अपने घर की कुर्की के लिए तैयार हो जाइए। टैक्स के बकायेदारों पर नगर निगम एक्शन के मूड में दिखाई दे रहा है। पहले बड़े बकाएदारों के खिलाफ दिसंबर महीने से निगम कार्रवाई शुरू करेगा। वाराणसी नगर निगम अपने शक्तियों का प्रयोग कर सभी बड़े बकाएदारों को पहले नोटिस देगा,फिर उसके बाद उनपर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए निगम ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस मामले पर
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि हाउस टैक्स और जलकर टैक्स के भुगतान के लिए सितंबर तक की मोहलत दी गई थी। ऐसे में कई लोग जिनका सालों से हाऊस टैक्स या निगम से जुड़ा अन्य टैक्स जमा नहीं हुआ है। उन सभी बड़े बकाएदारों की सूची तैयार हो गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि निगम एक्ट के तहत अगले महीने इन सभी बकाएदारों को पहले नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद भी यदि बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया तो उनके घर पर निगम कुर्की की कार्रवाई करेगा। आंकड़ों के अनुसार हाउस टैक्स के करीब 21 करोड़ रुपये इन बड़े बकाएदारों को देने हैं। सूची अलग अलग जोन की बनाई गई है। निगम ने 972 ऐसे बकायेदारों की सूची बनाई है जिन पर 1 लाख से ज्यादा का टैक्स बाकी है। पिछले साल भी निगम ने हाउस टैक्स न देने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था जिसके फल स्वरूप करोड़ों का टैक्स जमा हुआ था।