भदैनी हत्याकांड – पुलिस की पकड़ से अभी भी क्यों दूर है मुख्य अभियुक्त विशाल उर्फ विक्की !!
प्रखर वाराणसी । भदैनी इलाके में 5 नवंबर 2024 को राजेंद्र गुप्ता और उनके पूरे परिवार (पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र, और बेटी गौरांगी) की हत्या ने सबको झकझोर दिया। हत्या के पीछे मुख्य अभियुक्त राजेंद्र का भतीजा विशाल उर्फ विक्की बताया जा रहा है। भदैनी सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की को पकड़ने में सफलता नहीं पाई है। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह घटना 27 साल पुराने पारिवारिक विवाद और संपत्ति से जुड़ी रंजिश का परिणाम है। पुलिस ने विशाल की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वारदात से पहले विशाल ने अपने मोबाइल और डिजिटल डिवाइस बंद कर दिए थे, जिससे उसकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया। अहमदाबाद और अन्य शहरों में पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इसके अलावा, पुलिस ने विशाल की गर्लफ्रेंड और परिवार के अन्य करीबी लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि विशाल ने इस हत्याकांड को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। इसके अलावा, नौकरानी और दादी की भूमिका की भी जांच हो रही है, क्योंकि वारदात से पहले दादी ने विशाल के लिए खाना बनवाया था। जांच की दिशा फिलहाल पारिवारिक विवाद और विशाल की फरारी पर केंद्रित है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को विशाल के बारे में जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें। पुलिस का मानना है कि विशाल, जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और साइबर अपराध की बारीकियों को बखूबी समझता है, उसने सुनियोजित तरीके से वारदात के पहले अपने फोन और अन्य संपर्क साधनों को बंद कर दिया। उसने सभी सबूतों को मिटाने की कोशिश की, जिससे पुलिस अब तक उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा पाई है। विशाल का कहना है कि उसने यह कदम अपने माता-पिता और दादा की हत्या का बदला लेने के लिए उठाया । गौरतलब है कि लगभग 22 साल पहले हुए उस मामले में जिसमें उसके मां- बाप और दादा की हत्या हुई थी इस मामले में राजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगा था और वह जेल भी गए थे , लेकिन वह कानूनी प्रक्रिया से बच निकले। इस घटना का बदला लेने के लिए विशाल ने योजनाबद्ध तरीके से राजेंद्र गुप्ता के पूरे परिवार की हत्या कर के फरार हो गया है। विशाल उर्फ विक्की की गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस के लिए अबुझ पहेली बनती जा रही है।