गाजीपुर – 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म ग्रामीणों और पुलिस में झड़प भारी पुलिस बल तैनात
प्रखर गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है जहां शब्बीर नाम के 55 वर्षीय व्यक्ति ने 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया है। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। तनाव देखते हुए गांव में बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मामला शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे का है। एक किशोरी (13) शब्बीर की दुकान के पास से जा रही थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और फिर शटर अंदर से बंद कर लिया। शटर बंद होते देख गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और इसकी सूचना पीड़िता के परिवार और अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद करीब 500 लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष नोनहरा बीरेंद्र कुमार सोनकर फोर्स के साथ पहुंचे मौके की नजाकत को देखते हुए उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया और कुछ देर बाद सीओ कासिमाबाद अनिल तिवारी, थानाध्यक्ष बिरनो, मरदह और कासिमाबाद थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शटर का ताला तोड़कर किशोरी को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के चंगुल से करीब घंटे भर बाद मुक्त हुई किशोरी फफक-फफक कर रोने लगी। उसने पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रात 12:10 बजे आरोपी शब्बीर अहमद के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट, दुष्कर्म, हत्या की कोशिश, बंधक बनाने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस घटना पर एसपी गाजीपुर ईरज राजा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।