अतुलानंद,सनबीम, जयपुरिया, डीपीएस समेत 15 स्कूलों को पुलिस ने भेजा नोटिस
प्रखर वाराणसी । बाबा विश्वनाथ की नगरी में बढ़ते प्रदूषण और भीड़ की बड़ी वजह भारी संख्या में वाहनों का नियमों के खिलाफ अवैध रूप से शहर में प्रवेश है। इस जाम को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने शहर के 15 बड़े स्कूलों को शहरी परिक्षेत्र से बड़ी बसों का संचालन बंद करने का नोटिस भेजा है। एडीसीपी यातायात की ओर से शहर के प्रतिष्ठित सनबीम ग्रुप के स्कूलों, संत अतुलानंद, सेठ एमआर जयपुरिया, डीपीएस , सनबीम, समेत 15 स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। बसों से लगने वाले जाम से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की बात कही गई है। साथ ही केवल छोटी कैब वैन के संचालन को अनुमति दी। बच्चों के आवागमन के लिए नई व्यवस्था लागू करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। इस निर्णय से पहले एडीसीपी यातायात ने एक सप्ताह तक काशी के विभिन्न आबादी क्षेत्र में स्कूली बसों के संचालन के चलते लगने वाले जाम की समीक्षा किया । सुबह स्कूल के जाने के समय और दोपहर में उनकी छुट्टी के बाद बसों के आवागमन को जब देखा गया तो पता चला कि विभिन्न क्षेत्रों में यह बसे जाम का कारण बन रही है।
इन बसों के नंबर नोट कर स्कूलों का डाटा तैयार किया गया। इसके बाद सोमवार को एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय ने 15 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इसमें मैदागिन से गोदौलिया, गिरजाघर होकर गुजरने वाली स्कूली बसें जाम का बड़ा कारण बन रही हैं। इन क्षेत्रों में स्कूलों की बसें 1 जनवरी से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी जाएंगी, आदेश का अनुपालन न होने की स्थिती में स्कूलों पे विधिक कार्रवाई भी की जाएगी । गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पर्यटक ओर श्रद्धालु आते है। जिस कारण जाम की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसे संभालना बहुत ही मुश्किल होता है। आए दिन होने वाले जाम की शिकायतों के बाद आखिरकार वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस अब सक्रिय हुई है। देखना है कि वाराणसी की जनता को इस जाम के झाम से छुटकारा मिल जाता है या उसको अभी और इस समस्या से जूझना बाकी है।