वाराणसी – नमो घाट पर पलटी स्पीड बोट, बाल बाल बची जान
प्रखर वाराणसी । गंगा में बोट राइडिंग का रुझान लगातार बढ़ रहा है। आज उसी का अभ्यास करते समय नमो घाट पर स्पीड बोट पलट गई। गनीमत रही कि इसमें सवार लोगों की जान बाल- बाल बच गई। वाराणसी के परंपरागत नाव संचालकों का कहना है कि इन स्पीड बोट वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही, स्पीड बोट वाले चालक ने सफाई देते हुए कहा कि हम बस ट्रायल कर रहे थे। घटना सुबह करीब 10 बजे की है बाहर से घूमने आया एक पर्यटक स्पीड बोर्ड पर बैठ घूम रहा था । राजघाट पुल के समीप पहुंची बोट ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गई। इसके बाद पर्यटक जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वह लाइव जैकेट पहना था बोट चालक ने तत्काल उसको अपने बोट पर बैठकर गंगा किनारे छोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। इस मामले पर जल पुलिस प्रभारी एस आर गौतम ने बताया कि मामले की जांच की गई है जिसमें वह स्पीड स्कूटर बोट थी, जिसका कंपनी द्वारा ट्रायल किया जा रहा था, कि यदि कोई पर्यटक गिर जाता है तो उसे कैसे बचाया जाएगा उस समय कोई सवारी उस पर नहीं बैठी हुई थी। उन्होंने कहा बोट संचालन करने वाले लोगों को इसके लिए चेतावनी दे दी गई है कि वह सुरक्षित बोट राइडिंग करें। वहीं इस संदर्भ में वाराणसी के नाविकों का कहना है गोरखपुर से आई कंपनी द्वारा तीन स्पीड बोट नमो घाट पर चलाई जा रही है। बोट राइडिंग वाले गंगा में मनमाने ढंग से राइडिंग कर रहे हैं जिससे यह घटना सामने आई है। नाविकों का कहना है कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है अगर यात्री लाइव जैकेट नहीं पहना होता तो आज एक बड़ी घटना होती। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाए नहीं तो आगे चलकर इसी तरह की घटनाएं ज्यादा होंगी और उसमें नाविक समाज पर भी सवाल खड़ा होगा।