कोरोना के बाद एक बार फिर चीन के नए वायरस (एचएमपीवी) का खतरा बढ़ा

कोरोना के बाद एक बार फिर चीन के नए वायरस (एचएमपीवी) का खतरा बढ़ा

प्रखर डेस्क। कोरोना महामारी का दंश झेल चुके देश के लोगों के ऊपर एक नए चीनी वायरस का खतरा बढ़ गया है। खबरों के अनुसार कोविड महामारी का भयावह दौर शुरू होने के पांच साल बाद चीन में एक और नए वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तरी चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) नाम के इस वायरस के संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जानकारी है कि इस वायरस के कारण व्यक्ति में सर्दी ज़ुक़ाम और कोविड-19 जैसे लक्षण नज़र आते हैं और ये तेज़ी से फैल रहा है। भारत समेत चीन के सभी पड़ोसी देश वहां की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं भारतीय स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक का कहना है कि अभी चिंता की बात नहीं है। वहीं, इसको लेकर भारत के परिवार कल्याण मंत्रालय ने डीजीएचएस की अध्यक्षता में शनिवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक भी बुलाई थी। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि वो चीन में एचएमपीवी वायरस के मामलों पर नज़र बनाए हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि हाल के दिनों में चीन में लोगों में सांस लेने में दिक्कत से संबंधित कई मामले दर्ज किए हैं जिनका नाता एचएमपीवी वायरस से है। सर्दियों में भारत में भी सांस लेने में परेशानी जैसे मामले आते हैं, लेकिन अब तक इस तरह के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। मंत्रालय इस मामले में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ भी संपर्क में है। दुनिया के कई देशों ने इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी किया है। पूरी दुनिया ने चीन के लैब से निकले कोरोना वायरस की खतरनाक स्थिति को झेल चुका है। अब इस नए वायरस का खौफ भी लोगों में देखा जा रहा है।