बलिया – बीबी नहीं थी तो बाप ने बेटी को अपनी हवस का शिकार
प्रखर डेस्क। हवस की आग में बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते को भी नहीं बख्शा मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना बलिया जिले में हुई है। जहां एक बाप ने अपनी बीवी की गैरहाजिरी में नाबालिग बेटी को ही अपने हवस की आग में जला डाला। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की उम्र करीब 51 वर्ष है जबकि उसकी पीड़िता बेटी सिर्फ (11) साल की है। वह अपने नाना-नानी के पास रह रही थी। उसकी मां बांग्लादेश अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी। इस बीच उसका पिता, जो एक ट्रक चालक है, अपनी बेटी से मिलने ससुराल गया। वहां 1 सितंबर से 1 नवंबर तक कई बार उसने अपने ही बेटी के साथ बलात्कार किया। पीड़ित लड़की डर के वजह से चुपचाप अपने पिता की दरिंदगी सहती रही। इसी बीच उसकी मां बांग्लादेश से वापस लौट आई मां को देखते ही पीड़िता फूट फूट कर रोने लगी,उसने आपबीती सुनाई तो मां के होश उड़ गए और वो पीड़िता को लेकर स्थानीय थाने पहुंची। थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि वहां पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बलिया की इस अमानवीय घटना को लेकर समाज में तरह तरह की चर्चा है लोग उस कलयुगी पिता को फांसी की सजा देने की बात कह रहे हैं।