मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन आज से लेकिन 14 से पहले नहीं होगा एक भी नामांकन !

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में नामांकन आज से लेकिन 14 से पहले नहीं होगा एक भी नामांकन !

प्रखर डेस्क। प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट अयोध्या की मिल्कीपुर बनी हुई है। इस हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक अपनी अपनी जीत का दावा करने वाली बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम तक घोषित नहीं किए हैं। हालांकि नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। जबकि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या सांसद और मिलकीपुर के पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के अनुसार इस समय खरमास चल रहा है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। माना जा रहा है कि इसी लिए यहां नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा रहे हैं। मिल्कीपुर विधान्सबह सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा, कांग्रेस की तरफ से कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं होगा। कांग्रेस समाजवादी पार्टी को इस सीट पर समर्थन दे रही है। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 14 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना कम ही है। आजाद समाज पार्टी की तरफ से भी प्रत्याशी उतारे जाने की संभावना है। लेकिन उसका नामांकन भी 14 के बाद ही होने की संभावना है। जबकि बसपा की तरफ से पहले इस सीट पर रामसागर कोरी को प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन अब बसपा इस सीट पर उपचुनाव लड़ती है या नहीं इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।