सावधान! साइबर ठग दे रहे हैं नौकरी,गर्भवती करने के 5 लाख फेल होने पर 50 हजार
प्रखर डेस्क। ठगी की यह कहानी आपको हैरान कर देगी आप बैगर मुस्कुराए नहीं रह सकते हैं। मामला बिहार के नवादा जिले का है। जहां पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठगों के गैंग का खुलासा किया है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने की नौकरी बांट कर ठगी करते हैं। पुलिस ने बताया कि महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपये और नहीं कर पाने पर 50 हजार रुपये की नौकरी देने का वादा करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साइबर ठगों ने स्वीकार किया है कि हम महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी करते हैं। इसके लिए हम सोशल मीडिया पर all india pregnent job एवं play boy के नाम से लोगों से संपर्क करते हैं। इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500-20000 रुपये की ठगी की जाती है और फिर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए 5 लाख रुपए देने का झांसा दिया जाता है। अगर प्रेगनेंट नहीं कर सके तो भी 50 हजार रुपये देने का झांसा दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के बधार में पुलिस को साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों युवक कहुआरा गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन में भोले-भाले लोगों से ठगी करने के साक्ष्य मिले हैं। आधुनिकता की अंधी दौड़ में शामिल युवा आज पैसे को सबकुछ मान रहा है उसके लिए वह किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार है। इस तरह की ठगी मनुष्य के चरित्र के पतन का सबसे बड़ा उदाहरण है।