राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम बना रिकॉर्ड सबसे ज्यादा दिनों तक रही राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम बना रिकॉर्ड सबसे ज्यादा दिनों तक रही राज्यपाल

प्रखर डेस्क। यूपी की 32वीं और स्वतंत्र भारत की 27वीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 5 साल और 166 दिनों तक लगातार अपने पद पर बने रहने के बाद प्रदेश की सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली राज्यपाल बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। आनंदीबेन पटेल को 29 जुलाई, 2019 को यूपी का कार्यभार सौंपा गया था। जो अब तक अनवरत जारी है। राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि आनंदीबेन पटेल से पहले, यूपी के 8वें राज्यपाल बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी ने सबसे ज्यादा 5 साल और 60 दिन तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवा प्रदान की थी। बतादे कि संविधान लागू होने के बाद यूपी में कुल 24 राज्यपाल हुए। सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल पटेल ने 29 जुलाई 2024 को यूपी में अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। इसके पहले 29 जुलाई, 2019 को यूपी के राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, पटेल ने 23 जनवरी, 2018 से 28 जुलाई, 2019 तक 1 वर्ष और 190 दिनों के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है । गौरतलब है कि 1950 में संविधान लागू होने के बाद पटेल सहित केवल सात राज्यपाल ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर सके। इसमें कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (2 जून 1952 से 9 जून 1957), विश्वनाथ दास (16 अप्रैल 1962 से 30 अप्रैल 1967), बेजवाड़ा गोपाल रेड्डी (1 मई 1967 से 30 जून 1972), चंद्रेश्वर प्रसाद नारायण सिंह (28 फरवरी 1980 से 30 मार्च 1985), टीवी राजेश्वर (8 जुलाई 2004 से 27 जुलाई 2009) और राम नाइक (22 जुलाई 2014 से 28 जुलाई 2019) शामिल हैं। राज्यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कई अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल किया है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कार्य करने का श्रेय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दिया जाता है।