बीजेपी नेता को पीटने वाले सभी 4 पुलिस वाले सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
प्रखर प्रयागराज। बीजेपी की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के नेता मनोज पासी को बुधवार को झूसी थाने में मारने वाले सभी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज के झूंसी थाने में बीजेपी नेता मनोज पासी को बुरी तरह से पीटने के का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता द्वारा डालते हुए पुलिस की गुंडागर्दी पर सवाल उठाए गए थे। जिस वीडियो को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल से पोस्ट किया था। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में पीडीए के साथ पुलिस खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है। इसी पिटाई प्रकरण में DCP (सिटी) ने एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि DCP ने कार्रवाई करते हुए 3 दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। डीसीपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को थाने में ‘बुरी तरह’ पीटने के मामले में फंसे 4 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इस संदर्भ में बीजेपी की प्रदेश इकाई के सह कोषाध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा के मनोज पासी का कहना है कि उनके छोटे भाई ने 4 साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह उस जमीन पर बाउंड्री वाल बनवा रहा था । किसी ने 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया था। इसी काम के संदर्भ में वह झूसी थाने में काम रोकने की वजह पूछने गए थे जिसके बाद उनके साथ पुलिस कर्मियों ने बद्तमीजी करने के बाद बुरी तरह से पीटा मामले के मीडिया में आने के बाद आखिरकार दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।