3 दिन में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, रोज टूटता रिकॉर्ड

3 दिन में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, रोज टूटता रिकॉर्ड

प्रखर महाकुंभनगर । 2025 का महाकुंभ दिन प्रतिदिन नए नए किर्तीमान स्थापित कर रहा है। अपनी तैयारी के समय से ही रोज नये आयाम स्थापित करने वाले इस महाकुंभ में रिकॉर्ड का अगला पड़ाव है। बीते तीन दिनों में 6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का गंगा में स्नान प्रयागराज में बीते तीन दिनों में आस्ट्रेलिया की कुल आबादी से थोड़े ही कम लोगों ने गंगा में स्नान किया है। बतादे कि हर बीते दिन के साथ महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले दिन 1.5 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई कुंभ के दूसरे दिन यानी अमृत स्नान के दिन ये आंकड़ा 3.5 करोड़ हो गया यानि कुल 2 दिनों में 5 करोड़ और बुधवार को तीसरे दिन यह आंकड़ा 1 करोड़ का रहा और कुल तीन दिनों में 6 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा कर कुंभ का महाफल प्राप्त कर चुके हैं। मानवता के महासमंदर का यह अद्भुत नजारा आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। इस महाकुंभ में सबसे ज्याद आंख के मरीजों का इलाज किए जाने का विश्वरिकार्ड बनने की तरफ अग्रसर है। इसके साथ ही सुरक्षा सामंजस्य और आत्मानुशासन की अद्भुत व्यवस्था जिसकी कल्पना सिर्फ सनातन समाज में ही संभव है।